ज़िंदगी चलने का नाम है रुकने का नहीं कोरोना वायरस ने ज़िंदगी को थाम दिया था लेकिन लॉकडाउन ख़त्म होते ही सब अपने घर से निकलने को तैयार है फिर से अपने सफर के लिए | अक्षय कुमार भी घर से बाहर आज ये सन्देश देने निकले जितना घर से निकलना जरुरी है उतना ही जरुरी है अपने और अपने आस पास के लोगो की सुरक्षा का ख्याल रखना |
घर से जब भी बाहर निकले पूरी सावधानी के साथ निकले | चेहरे को मास्क से ढके, दिन में कई बार साबुन से अच्छे से हाथ धोये या सेनेटाइजर का उपयोग करे | खुद को और सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखे और देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें |

Aadhar card is necessary for traveling in bus
