
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन वृंदावन के प्रमुख मंदिर सोमवार को नहीं खुले। हालांकि कृष्ण भक्त यहां फिर भी पहुंचे। किसी ने मंदिर की देहरी पर माथा टेका तो किसी ने हाथ जोड़कर भगवान से देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने की प्रार्थना की।
अनलॉक-1 में आठ जून से मंदिर खोलने के आदेश जारी किए थे, लेकिन गाइडलाइन का पालन कराने में मंदिर प्रबंधकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके कारण वृंदावन के प्रमुख मंदिर ठाकुर बांकेबिहारी, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर और शाह जी का मंदिर नहीं खुल सके।
इन मंदिरों के प्रबंधकों ने रविवार को अपनी मंशा से प्रशासन को अवगत करा दिया था। सोमवार को मंदिर बंद रहे, लेकिन भक्तों की आस्था कम नहीं हुई। बांकेबिहारी सहित प्रमुख मंदिरों के बाहर पहुंचे कृष्ण भक्त अपने आराध्य को तो नहीं निहार सके, लेकिन अपने आस्था भाव को जरूर प्रकट किया।
किसी ने मंदिर की देहरी पर माथा टेका तो कई भक्तों ने मंदिर के बाहर से खड़े होकर हाथ जोड़कर भगवान से कोरोना महामारी से देश को मुक्ति दिलाने की कामना की।
कई भक्त तो यही चाहते हैं कि मंदिर के पट खुलें तो वे अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। प्रतिदिन बांकेबिहारी के दर्शन करने वाले रमेश पुजारी कहते हैं कि अब तो मंदिर के पट खुल जाने ही चाहिए। बहुत दिन हो गए प्रभु को देखे हुए।