in

चाँद के पहले ख़रीददार थे सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड का प्रतिभावान सितारा अंधेरे के गाल में समा चूका है । सुशांत सिंह राजपूत के अचानक चले जाने से ना सिर्फ पूरा बॉलीवुड बल्कि पूरा देश सकते में है। हर कोई सुशांत की आत्महत्या की वजह समझने की कोशिश कर रहा है। सुशांत के जाने के बाद उनके घर में मातम पसरा है। बिहार में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया था जिसे पाने के लिए सितारों की पूरी जिंदगी निकल जाती है।

क्या आप जानते हैं ? सुशांत के जीवन की पहली कमाई महज 250 रुपए थी लेकिन जब सुशांत बड़े स्टार बन गए तो उन्होंने वो काम करके दिखाया जो किसी भी सितारे ने कभी नहीं किया । सुशांत ने चांद पर एक प्लॉट खरीदा था और उसको देखने के लिए स्पेशल दूरबीन भी खरीदी थी|

सुशांत सिंह राजपूत जो भी फिल्म करते थे उसके जरिये वह हमेशा अपने दर्शको को कोई न कोई सन्देश देते थे जो लोगो को प्रेरणा प्रदान करता था| बिहार के छोटे से गांव में जन्म लेकर सपनों की नगरी में आने का ख्वाब आसान नहीं था। सुशांत ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि वो कुछ लोगों के साथ कमरा शेयर किया करते थे। इस दौरान वो थिएटर प्ले भी किया करते थे और इसके लिए उन्हें 250 रुपये मिलते थे। सुशांत कभी-कभी फिल्मों में हीरो हीरोइन के पीछे बतौर एक्स्ट्रा डांसर भी काम करते थे।

2008 में टीवी शो में काम मिलने के बाद धीरे-धीरे सुशांत के करियर को रफ्तार मिलने लगी। मुंबई के मलाड में स्थित 2BHK अपार्टमेंट में रहने वाले सुशांत ने 2015 में पाली हिल में एक पेंटहाउस खरीदा। इस पेंटहाउस की कीमत २० करोड़ थी |सुशांत को एंटीक आइटम से बहुत लगाव था उन्होंने अपने घर का कोना-कोना बेहद एंटीक आइटम्स से सजाया हुआ था। सुशांत के घर में एक बड़ा सा टेलिस्कोप है जिससे वो टाइम मशीन कहा करते थे। सुशांत के मुताबिक इससे वो अलग-अलग ग्रहों और गैलेक्सी को घर बैठे देखा करते थे।

सुशांत को लग्जरी गाड़ियों और बाइकों का भी बहुत शौक था। उनके पास मसेराटी क्वाट्रोपोर्टो थी जिसकी कीमत 1.5 करोड़ है। इसके अलावा सुशांत के पास एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी है।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

सुशांत सिंह राजपूत की अधूरी ख्वाहिशें

यूपी: पानी में भारी मात्रा में मेटल की मौजूदगी गांव के स्वास्थ्य पर पद सकती है भारी