आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि पर हर वर्ष गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाते है। इस बार भी पिछले साल की तरह गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगेगा । गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन की परंपरा है। पूर्णिमा तिथि पर भगवान सत्यनारायण की कथा और मंत्रों का जाप करे । पूर्णिमा तिथि पर दान और गंगा स्नान को भी महत्त्व दिया जाता है।
कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?
कल लगने वाला चंद्र ग्रहण कुल मिलाकर पौने तीन घंटे तक रहेगा। चंद्र ग्रहण सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 21 मिनट पर खत्म हो जाएगा।
5 जुलाई को चंद्र ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और युरोप के देशों में देखा जायेगा । यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा। इसमें किसी भी तरह का शुभ कार्य संपन्न किया जा सकेगा । चंद्र ग्रहण 5 जुलाई की सुबह 8 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और इसका मोक्ष काल 11 बजकर 21 मिनट तक होगा । यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण है जिसमें चांद के आकार में किसी भी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं होगा|
डियो परफ्यूम से दूर भागेगा कोरोना