दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप्स TikTok को भारत में बैन कर दिया गया है| ये चीनी ऐप है जिसे वहां की कंपनी Bytedance ने तैयार करा है. भारत में इस एप्प के करोड़ों यूजर्स हैं| ऐसे में अब ये यूजर्स अपने कॉन्टेंट के लिए दूसरे स्वदेशी ऐप्स की तरफ जा सकते हैं.

TikTok की तरह ही UC ब्राउज़र एप्प भी भारत में काफी पॉपुलर है. यह Ali Baba कंपनी का एप्प है जो चीन की सबसे बड़ी कंपनी है| ये ब्राउजर सभी स्मार्टफोन्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर है

चीनी स्मार्टफोन कंपनियां TikTok और UC Browser जैसे ऐप्स को अपने स्मार्टफोन्स में इंस्टॉल करके ही बेचती हैं. अब इन ऐप्स पर इंडिया में बैन लग चुका है| ये ऐप काम तो करेंगे लेकिन आने वाले समय में इनका सपोर्ट खत्म हो सकता है|