in

OMGOMG

कोरोना जाँच पर फिर उठे सवाल

आगरा के साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब के फेसबुक पोस्ट से यह सवाल फिर से सबके मन में उठने लगा है | लैब में कोरोना जाँच के लिए प्रशासन के रोक लगाने पर यह प्रतिक्रिया की गयी| इस पोस्ट के अनुसार लैब संचालक ने जिला प्रशासन पर कोरोना मरीजों का सही आंकड़ा न बताने का आरोप लगाया है| मामला संज्ञान में आते ही कुछ देर बाद पोस्ट को डिलीट क्र दिया गया | डॉ . अशोक वर्मा ने नयी पोस्ट दाल कर बताया क उनकी फेसबुक आई डी हैक हो गयी थी |

आगरा में कोरोना जाँच लाल पैथोलॉजी , पेथकाइंड, एस आर लैब और साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब में की जा रही थी| इनके सैंपल की जाँच करने पर पाया गया की ५ पॉजिटिव रिपोर्ट्स में से एक गलत है | जिससे इन निजी लैब क जाँच पर रोक लगा दी गयी| इस के बाद ही लैब के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ. अशोक वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष आईएमए की फेसबुक आईडी से डीएम पर कोरोना के कम आंकड़े दिखने के आरोप लगाए है|

फेसबुक पोस्ट जो डिलीट कर दी गयी

साइंटिफिक पैथोलॉजी लैब आगरा की पहली प्राइवेट लैब है | जिसे आईसीएम्आर ने कोविद १९ की आरटी पीसीआर की जाँच की अनुमति है| दुखद ,आगरा के डीएम लोगो की मदद नहीं करना चाहते है, आंकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रहे है| उन्होंने लैब की जाँच पर रोक लगा दी है | कोरोना संक्रमित की संख्या छिपाने का मतलब यह नहीं है की आगरा सुरक्षित है और कोरोना का कोई मरीज नहीं है| देर से जाँच के कारण कांटेक्ट ट्रेसिंग में समस्या आ रही है, आगरा के हालत ख़राब है , मेरा आप सभी से अनुरोध है की इस पोस्ट को अधिक से अधिक साझा करे जिससे आगरा के लोग स्थानीय प्रशासन की मंशा समझ सके |

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
corona in agra

आने वाले दिनों में यूपी में कोरोना के कहर से मचेगा हाहाकार

देखें दुनिया की 5 सबसे तेज कार कौन सी हैं।