in

कोरोना के कारण 284 साल का रिकॉर्ड टूटा

मथुरा और वृंदावन में श्री जगन्नाथ से प्रतिवर्ष धूमधाम से निकाली जाने वाली रथयात्रा कोरोना के कारण इस बार नगर भ्रमण नहीं करेगी। शासन की गाइडलाइन ने यह फैसला लिया है। 

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के विशेष कार्य अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शासन गाइडलाइन और कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर प्रबंधन का यह निर्णय है कि अब मंदिर परिसर में ही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के कार्यक्रम को सम्पूर्ण किया जाएगा । 
मंदिर परिसर में ही 23 जून शाम करीब 4.30 बजे विशेष पूजन प्राम्भ होगा । उसके बाद रथ में विराजमान होकर श्री भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे। बाहरी लोग और भक्तजन इसमें शामिल नहीं हो होंगे । 

तीर्थनगरी वृंदावन, मथुरा में लगभग 284 वर्ष में पहली बार इस आयोजन पर ग्रहण लगा है। यमुना तट स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे , लेकिन भक्तजन दर्शन नहीं कर सकेंगे |

मंदिर के महंत ज्ञानप्रकाश पुरी के अनुसार सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन रथों में विराजमान भगवान के श्री विग्रह को मंदिर परिसर में ही विहार कराया जाएगा। भक्तों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी । सप्त देवालयों तथा अन्य कई मंदिरों में भी भगवान नगर यात्रा नहीं करेंगे | इस खबर से भक्तजनो में बहुत निराशा है | 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

अनलॉक में मिली कोरोना को पूरी आज़ादी,मौत का ग्राफ बड़ा

संक्रमित डॉक्टर्स और स्टाफ को अब नहीं मिलेंगे होटल्स