in

कोरोना अपडेट: 13 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना पॉज़िटिव की संख्या हुई 937

ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा गुरुवार को फिर बढ़ गया। रात में आई रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित मिलने से अब कुल संक्रमितों की संख्या 937 पहुंच गई। वहीं दो मौतें भी हुई हैं। अब तक जनपद में 47 मौत हो चुकी हैं। 

शाहगंज निवासी 60 वर्षीय और न्यू आगरा निवासी 69 वर्षीय व्यक्तियों की एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हुई हैं। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि दोनों मौतें कोमॉर्बिड स्थितियों की वजह से हुई हैं। वे पहले से कई रोगों से ग्रस्त थे। 
अनलॉक एक में तीन दिन में चार मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को 13 नए संक्रमित मिलने से अब आंकड़ा 937 हो गया। आज तीन मरीज भी डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 803 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं 81 संक्रमित भर्ती हैं।

एत्मादपुर छावनी में तब्दील, 21 दिनों के लिए बाजार बंद
दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने एत्मादपुर कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया है। 21 दिनों के लिए बाजार बंद कर दिया गया है। दूध, दवा, राशन की होम डिलीवरी कराई जाएगी।

तहसील परिसर में गुरुवार को बैठक में एसडीएम ज्योति राय ने व्यापारियों को बताया कि दो केस पॉजिटिव मिलने के बाद कस्बे को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। 14-21 दिन तक के लिए बंद किया जाएगा। कस्बे से बाहर जाने और बाहरियों को आने की अनुमति नहीं होगी। कस्बे में स्टेशन रोड, बरहन रोड, खंदौली रोड और हाईवे के बाजार पाबंदी के साथ खुलेंगे।

क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि कस्बे में प्रवेश के सभी रास्तों को सील किया जा चुका है। मोहल्ला बीचपुरबियान और मोहल्ला कोठी की बेरिकेडिंग कर दी गई है। मौके पर पालिकाध्यक्ष राकेश बघेल, संजीव कौशल, राम प्रताप तोमर, राजदीपक गुप्ता, पवन गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, तोता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

अनलॉक 1.0:ताजनगरी में उड़ी नियमों की धज्जियां

विश्व पर्यावरण दिवस: प्रकृति का खूबसूरत आंगन चम्बल