सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है | यह सुशांत की अपने फैंस के लिए आखिरी फिल्म होगी | फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने मूवी के रिलीज़ होने पर इमोशनल नोट्स में बताया है कि सुशांत ने हर वक्त मेरा साथ दिया है | मैंने कभी नहीं सोचा था की मुझे यह मूवी उनके बिना रिलीज़ करनी होगी| सुशांत सिर्फ निर्देशक के रूप में मेरे पहले हीरो नहीं थे बल्कि वे बहुत प्यारे दोस्त भी थे | ‘काई पो चे’ से ‘दिल बेचारा’ तक हम बेहद करीबी रहे है | हमने कई सपने साथ देखे थे | सुशांत मेरे प्यारे भाई की तरह थे |