
फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने वाले जिले के 87 शिक्षकों से 27 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की जाएगी। इनके द्वारा वेतन भत्तों के रूप में ली गई राशि का आकड़न करने में जुटे बेसिक शिक्षा विभाग ने पांच लोगों को रिकवरी नोटिस भी जारी कर दिए हैं। भुगतान न करने वालो पर इनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी।
एसआईटी जांच में चिन्हित फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 87 शिक्षक-शिक्षिकाओं की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बर्खास्तगी, प्राथमिकी के बाद अब विभाग वेतन-भत्तों का धन वसूलने की तैयारी में है।
विभाग की आंखों में धूल झोंकते रहे इन लोगों द्वारा लिए गए वेतन भत्तों का आकलन लेखा विभाग कर रहा है। वहीं चार शिक्षिकाओं सहित पांच के वेतन, भत्तों का ब्योरा मिलते ही लेखाधिकारी ने बुधवार को रिकवरी नोटिस जारी कर एक सप्ताह में धनराशि राजकोष में जमा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। राशि जमा न होने पर इनके खिलाफ आरसी की कार्रवाई भी की जाएगी।
आगरा के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मोबाइल में छुपे चीनी जासूस को ढूढ़ने के लिए बनाया एप्प