in

Flipkart बुक करे हवाई टिकट, EMI और फ्री ट्रैवल की सुविधा

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अब हवाई टिकट बुकिंग ( flight tickets booking) सेवा शुरू की है। यूजर्स यहां डमेस्टिक और इंटरनैशनल दोनों टिकट बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। अगर आप पहली बार फ्लिपकार्ट की मदद से हवाई टिकट बुक करते हैं तो डिस्काउंट के साथ-साथ कई अन्य तरह के भी ऑफर हैं। टिकट बुकिंग के लिए EMI की भी सुविधा दी गई है।

कैसे बुक करें टिकट?


अगर आप मोबाइल के जरिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Flipkart travel app डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा www.flipkart.com/travel/flights. वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। यहां टिकट बुक करना काफी आसान बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि हमारी वेबसाइट से टिकट बुक करना सबसे सस्ता होगा।

1- पीएफ खाते से निकाल लें पैसे

अगर आप फ्लिपकार्ट ट्रैवल (Flipkart travel) वेबसाइट को विजिट करते हैं तो टॉप डील्स में कई तरह के ऑफर मिल जाएंगे। ये ऑफर्स फर्स्ट टाइम यूजर, डमेस्टिक फ्लाइट, राउंड ट्रिप और ऑल फ्लाइट बुकिंग्स पर अलग-अलग हैं।

1. बेस्ट डील के तहत बुकिंग के समय केवल 10 फीसदी पे करना होगा, बांकी बाद में पे किया जा सकता है। मतलब, इसे ईएमआई में कंवर्ट किया जा सकता है।

2. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने सुपर क्वॉइन (Super Coin) को इंट्रोड्यूस किया है। इसकी मदद से फ्री में एयर ट्रैवल किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर आपको सुपर क्वॉइन मिलता है। इसकी कोई लिमिट नहीं है। आप अपना पूरा सुपर क्वॉइन रिडीम करवा सकते हैं।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
India Under Lock Down

15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन?

छोटा पटाखा बड़ा धमाका -इस छोटी बच्ची ने उड़ाए सबके होश