सर्वे में उद्यमियों ने इंडस्ट्रियल क्लस्टर की लोकेशन के लिए अलग-अलग राय दी है । जिसमें अधिकतर लोगों ने इनर रिंग रोड को सबसे अधिक तबज्जो दी। 78.7% लोगों ने रिंग रोड पर स्थित थीम पार्क, 15.2% लोगों ने जयपुर रोड पर स्थित लैदर पार्क और 6.1% लोगों ने निजी भूमि को तवज्जो दी।
औद्योगिक भूखंड के रेट हुए तय
आगरा में 76.2 प्रतिशत उद्यमियों ने औद्योगिक भूखण्ड की दर 3000 रुपए, 13.4 प्रतिशत ने औद्योगिक भूमि की दर 3000 से 4500 तक और बाकी 10.4 प्रतिशत ने अधिक दर देने के लिये तैयारीकी है । उद्योग से बहुत से लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जिसमें 59.1 प्रतिशत उद्यमियों ने 50 से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही।23.8 प्रतिशत ने 50 से 100 व्यक्तियों को और शेष 17.1 ने और अधिक लोगों को भी रोजगार देने की बात कही गयी है । औद्योगिक क्लस्टर में क्या सुविधाएं होनी चाहिए। इस पर 70.7 प्रतिशत लोगों ने श्रमिकों के आवास की व्यवस्था करने को भी कहा है । भूखंड खरीदने की बात पर 86.6 लोगों ने सहमति दी और शेष 13.4 प्रतिशत लोगों ने भूमि किराये पर लेने की बात कही है ।