
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी लोग दुखी हैं। उनके लिए यकीन कर पाना मुश्किल है कि उनका चहेता एक्टर दुनिया छोड़कर जा चुका है। इस बीच इंस्टाग्राम ने शुक्रवार को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट के प्रोफाइल बायो में ‘रिमेम्बरिंग’ शब्द जोड़कर इसे उनकी स्मृति के तौर पर सम्मान दिया।
दरअसल, इंस्टाग्राम मशहूर हस्तियों की मौत के बाद उनके अकाउंट को यादगार अकाउंट के रूप देता है और उस हस्ती के नाम के आगे रिमेम्बरिंग लिख देते है। इंस्टाग्राम उनके अकाउंट को सहेजकर रखता है। सुशांत के प्रशंसकों के लिए ये बहुत भावुक पल है।
बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। एक दिन बाद मुबई के पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया । मुंबई पुलिस एक्टर के फांसी लगाने की वजह की जांच में जुटी हुयी है। हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस स्टेशन में 9 घंटे पूछताछ की गई है।
वहीं, सुशांत की टीम एक वेबसाइट भी लेकर आई है, जो दिवंगत अभिनेता के विचारों, सीख, सपनों और इच्छाओं के बारे में आपको बताएगी। ये वही चीजें हैं, जिसे सुशांत अपने फैन्स के साथ हमेशा साझा करना चाहते थे।