lockdown in up
in

आगरा में 55 घंटे की तालाबंदी हुई शुरू

lockdown in up
lockdown in up

आगरा में 55 घंटे के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन शुरू हो गया है। 10 जुलाई रात 10 bje से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक, क्या खुलेगा और क्या बन्द रहेगा इस सवाल पर डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि दूध, दवा और हॉस्पिटल ही खुलें रहेंगे। निर्माण कंपनी भी यथास्थिति चालू रहेंगी चाहें वे शहर में हों या देहात क्षेत्र में हैं।

जाने क्या खुलेगा क्या नहीं


दूध, दवा और अस्पताल खुलें रहेंगे

आगरा के 55 घण्टे के लॉकडॉउन में सिर्फ दूध ,दवा और अस्पताल ही खुले रहेंगे, इसके अलावा पूरी तरह से लॉक डाउन होगा। किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, पास धारक और मेडिकल इमरजेंसी में ही बाहर निकल पाएंगे।
​फैक्ट्री में काम चलेगा, पास से ही जा सकेंगे
55 घंटे के लॉक डाउन के दौरान फैक्ट्री में काम रोज की तरह चलता रहेगा, ये फैक्ट्री शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भी हों। फैक्ट्री में आने जाने के लिए पूर्व में जारी किए गए पास के साथ ही जा सकेंगे।
शनिवार और रविवार को है लॉक डाउन, जिससे नहीं होगी परेशानी
55 घंटे का लॉक डाउन शनिवार और रविवार को रखा गया है, ऐसे में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी , छुट्टी के कारण ज्यादातर लोग घर पर ही रहते हैं।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

आगरा में बने 76 कंटेनमेंट जॉन

school fees protest in agra

आगरा में फीस माफी को लेकर आंदोलन, सड़कों पर ‘पापा’