
पोस्ट इंडिया की पॉपुलर स्कीम डाकघर मासिक आय योजना MIS में निवेश करने पर अकाउंटहोल्डर को हर महीने रिटर्न मिलता है जो निवेशक हर महीने इनकम चाहते हैं, यह स्कीम उनके लिए है |
कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के कारण आर्थिक हालात कमजोर हो रहे है, ऐसे में हमारे खर्च और बचत सब का संतुलन बिगड़ चुका है लेकिन अगर आप चाहते है कि आपको हर महीने इनकम मिलती रहे, तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है| भारतीय डाक विभाग यानी पोस्ट इंडियाकई तरह की बचत योजनाएं चलाता है| पोस्ट इंडिया फिलहाल कुल नौ बचत योजनाएं चला रहा है – पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट, नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट, सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम अकाउंट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड अकाउंट, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स अकाउंट, किसान विकास पत्र अकाउंट और सुकन्या समृद्धि अकाउंट| इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर योजनाओं में से एक है, डाकघर मासिक आय योजना( MIS). इस स्कीम में निवेश करने पर अकाउंटहोल्डर को प्रत्येक महीने रिटर्न मिलता है
जानें निवेश कितना और क्या है मैच्योरिटी पीरियड?
इस योजना के तहत एकल खाता धारक यानी कि सिंगल अकाउंटहोल्डर एक बार में न्यूनतम 1,000 से लेकर 4.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है| वहीं अगर इस स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट खोला जाता है, तो निवेश की सीमा बढ़कर नौ लाख रुपये हो जाती है| इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड पांच साल है| अगर आप प्रीमैच्योर विदड्रॉअल यानी अकाउंट के मैच्योर होने के पहले ही पैसे निकालते हैं तो आप ऐसा 12 महीने बाद ही कर सकते हैं अन्यथा इसके लिए आपको पेनल्टी भी चुकानी होगी|
कितनी रहेगी ब्याज दर?
इस योजना के तहत मौजूदा समय में पांच सालों तक निवेश अवधि में 6.6 प्रतिशत सालाना ब्याज अदा किया जाता है| यह ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले निवेशकों पर नहीं लागू होगी , वे चाहें तो उनके लिए Senior Citizens Savings Scheme (SCSS) योजना उपलब्ध है| निवेश पर बनने वाले रिटर्न का हर महीने भुगतान कर दिया जाता है.
निवेश के नियम ?
इसमें कोई भी भारतीय वयस्क अपना अकाउंट खोल सकता है| जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है, इसमें 10 साल से ऊपर के बच्चे भी अकाउंट खोल सकते हैं| किसी नाबालिग या फिर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के नाम पर कोई अभिभावक भी अकाउंट खोल सकता है|
अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
अकाउंट खुलवाने के लिए निवेशक को अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र में PAN, आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट की जरूरत होगी|
अकाउंट कैसे खुलवाये?
आपको इसके लिए अपने करीबी पोस्ट ऑफिस जाना होगा, फिलहाल यहां कोई ऑनलाइन सुविधा नहीं है| यहां सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे| आपको अपना नॉमिनी चुनना होगा, जिसके बाद आप कैश या चेक के जरिए अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं.