in

मजदूरों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक सहित 10 घायल

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सोमवार की सुबह प्रवासी मजदूरों को औरैया लेकर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक, परिचालक सहित करीब 10 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सैफई भिजवाया। अन्य मजदूरों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

रविवार की रात करीब नौ बजे गुरुग्राम (हरियाणा) से एक बस के जरिए प्रवासी मजदूरों को औरेया के लिए रवाना किया गया था। सोमवार की सुबह तकरीबन 4:30 बजे बस जब थाना करहल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गांव नौरमई के पास पहुंची। 
तभी अचानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बस तेजी के साथ आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में चालक गोलू, परिचालक आनंद निवासी हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार कई प्रवासी मजदूर भी घायल हो गए। 
सवारियों को दूसरी बस से भेजा गया
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्रा, चौकी इंचार्ज मीठेपुर धर्मेंद्र मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल चालक, परिचालक व प्रवासी मजदूरों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सैफई मिनी पीजीआई भिजवाया। क्षतिग्रस्त हो चुकी बस को क्रेन की मदद से हटवाया गया।

हादसे में यह लोग हुए घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में बस के चालक व परिचालक घायल हुए। इसके अलावा मजदूर शिव सिंह पुत्र भागीरथ, चांदनी पत्नी अतुल कुमार, विकास पुत्र मोहन, ओम त्रिपाठी पुत्र कौशल निवासी औरैया, संदीप पुत्र महेश्वर निवासी उन्नाव, मंजू पत्नी रामबली निवासी कौशांबी, पुष्पेंद्र, सचिन पुत्र कन्हैया लाल निवासी ऊसराहार जनपद इटावा, विवेक पुत्र लालू निवासी इटावा गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस में सवार थे 35 प्रवासी मजदूर

लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी की मार झेल रहे करीब 35 मजदूर बस से अपने घरों की ओर जा रहे थे। हादसे में नौ प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सैफई में भर्ती कराया गया। इसके अलावा अन्य मजदूरों को मामूली चोट लगीं। सभी को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होंगे 29 नए पाठ्यक्रम

ताजनगरी में दो मरीजों की मौत के साथ कुल संख्या हुई 991