डीएम प्रभु एन सिंह ने यह भी कहा है कि फिलहाल अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने बताया है कि यदि 28 दिन तक कोई भी नया कोरोना केस क्षेत्र में नहीं मिलता है तभी स्कूल को खोला जा सकेगा।
जिले में रविवार तक टोटल 1210 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1044 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 100 से ज्यादा मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। शहर में 50 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। कई स्कूल भी कंटेनमेंट जोन में शामिल है।