in

मौसम विभाग का रेड अलर्ट – इन राज्यों में हो सकती तेज बारिश

देश के कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं कुछ राज्यों में मानसून और प्री-मानसून बारिश ने दस्तक दे दी है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने तीन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा और कोंकण क्षेत्र में आज काफी तेज बारिश होने की संभावना है।

इस बीच, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, साथ ही उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बादलों की तेज गरज और बिजली की तेज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि राजस्थान और इससे सटे इलाके में 13 जून से 16 जून तक गर्मी का प्रकोप रहेगा।

इस दौरान महाराष्ट्र में मानसून के सही समय पर आने की संभावना से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने उम्मीद जताई है कि इस बारिश से खरीफ फसल को काफी राहत मिलेगी।  मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के विदर्भ जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना जताई है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 14 जून से मानसून का असर देखा जा सकता है। इन राज्यों में भी इसी हफ्ते मानसून का पहुंच सकता है।   
उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम में बदलाव का असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी पड़ा।  शनिवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश  हुई है। वहीं आज अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गए और हवा चली। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

आगरा में क्यों कम हुई कोरोना जांच, सरकार को देना होगा जवाब

corona virus

नया खुलासा -कोरोना ने बदला खतरनाक रूप