
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के ककरैठा में शुक्रवार रात चोरों ने पानी के प्लांट संचालक पदम सिंह के घर से 13 लाख की चोरी कर ली । चोर उनके कमरे का गेट बाहर से बंद करके भी चले गए। दूसरे कमरे में सो रहे बेटे ने जाकर गेट खोला। परिवार वालो को पूर्व किराएदार पर चोरी का शक है।
कमरे में सो रहे थे पूरे परिवार के लोग
कमरे में पत्नी बिरमा देवी, बेटे गौरव और आदर्श सो रहे थे। रात तकरीबन तीन बजे पदम सिंह की आंख खुली तो उनके कमरे का गेट बाहर से बंद किआ हुआ था। इस पर उन्होंने कमरे से शोर मचा दिया। आवाज सुनकर बगल के कमरे में सो रहा उनका बेटा अजय आ गया। उन्हें तीन चोर छत से भागते हुए नजर आए। वो पीछे गए, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चल सका।