in

AngryAngry

पानी प्लांट संचालक को बंदकर की गयी 13 लाख की चोरी,

तीसरे कमरे की अलमारी खुली हुई थी। उसमें रखे 20 तोला सोने के जेवरात, दो किलोग्राम चांदी के जेवरात और 12 हजार रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि हम चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रहे हैं। चोरी किए गए जेवरात की कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई है।

परिवारजनों को है पूर्व किराएदार पर शक

पदम सिंह के मुताबिक, एक साल से उनके घर में हाथरस के मुरसान अपने परिवार के साथ किराये पर रह रहा था। उसने खुद को पूर्व सिपाही बताया था बाद में छानबीन करने पर पता चला कि युवक को किन्हीं कारणों से विभाग से बर्खास्त किआ गया था। पांच दिन पहले उससे कमरा खाली कराया था। किराएदार को उनके जेवर और अलमारी की भी जानकारी थी। शक है कि उसी ने चोरी करवाई है। मोहल्ले के लोगों ने उसे रात में आसपास घूमते हुए भी देखा था। जिस अलमारी को खोला, उसमें एक लाइसेंसी रायफल और कारतूस भी रखे थे, वे चोरी नहीं हुए है ।

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
Attack on university professor

मॉर्निंग वॉक पर गए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, अभी हालत गंभीर

boycott of chinese goods

ताजनगरी से खत्म हो जाएगा ‘चाइना मार्केट’