in

CryCry

सावधान: खतरनाक स्तर पर पहुंचने की कगार पर है कोरोना

यदि मई के आंकड़े देखे जाय तो , 22 मई को दो की मौत, सात नए केस पाए गए , 21 मई को कोई मौत नहीं हुई , छह नए केस मिले , 20 मई को आठ नए मरीज मिले लेकिन कोई मौत नहीं हुई । इनमे अंतर देखा जाय तो तीन दिन में दो की मौत, और अब छह मौत। और थोड़ा पीछे जाएगी तो एक मई को 22 संक्रमित, कोई मौत नहीं हुई , दो मई को 42 संक्रमित, कोई मौत नहीं हुई , तीन मई को 54 संक्रमित, कोई मौत नहीं हुई ।

ये आंकड़े जिला प्रशासन के माध्यम से जारी किए गए हैं। जब मई के शुरूआत में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी, तब मौतें कम हो रही थी। इसके बाद जैसे-जैसे नए मरीजों का मिलना कम होता गया, वैसे-वैसे मृतक संख्या भी लगातार बढ़ती गई है |

पूर्व सीएमओ का आया बयान जिले में जांच कम होने से बिगड़ी स्थिति

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

हम कोरोना वैक्सीन बनाने के कितने करीब है ?

कौन बनेगा आगरा का नं. 1 MEMER