पूर्व सीएमओ का आया बयान जिले में जांच कम होने से बिगड़ी स्थिति
पूर्व सीएमओ डॉ. एके कुलश्रेष्ठ का मानना है कि आगरा में मृत्यु दर बढ़ने की बड़ी वजह नमूनों की संख्या का कम होना है। मरीज की हालत अधिक बिगड़ने पर ही नमूने लिए जा रहे हैं। इसके बाद उपचार में मुश्किल आती है और मरीज को बचाना आसान नहीं होता है |उन्होंने तीन सुझाव भी दिए हैं। पर्याप्त मात्रा में लोगो के नमूने लिए जाएं, आगरा में ४०० नमूने लने की की क्षमता है तो इतने रोज लिए जाये । नमूने जल्दी हों और मरीज में लक्षण आते ही सैंपल हो जिससे रिपोर्ट जल्दी आए। उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग अधिक बढ़ाया जाए। यह थेरेपी कई जगह कारगर रही है।

हम कोरोना वैक्सीन बनाने के कितने करीब है ?
