
उत्तर प्रदेश के आगरा में मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों ने तीन माह की स्कूल फीस माफ कराने को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। प्रोग्रेसिव आगरा पैरेंट्स असोसिएशन (पापा) नाम से शुरू हुए संगठन ने स्कूल फीस का विरोध शुरू कर दिया है। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मानव श्रंखला बनाकर एमजी रोड पर पर्चे वितरित किए गए हैं।
‘पापा’ मुहिम को मिल रहा जनसमर्थन
आगरा में शुरू हुई ‘पापा’ की मुहिम को अपार जन समर्थन मिल रहा है और लोग इससे जुड़ रहे हैं। शहर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले एमजी रोड पर पेरेंट्स ने पंफलेट बांटकर लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों की फीस जमा न करें और आंदोलन में सहयोग करे | इस कोरोना समय में कई लोगो के बिजनेस ठप हो गए तथा लोगों की नौकरियां चली गईं है । घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इस संकट की घड़ी में स्कूल का फीस मांगना न्यायोचित नहीं है||