
मथुरा जिले के थाना गोवर्धन क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र के गांव महमदपुर में एक मंदिर की सीढ़ियों पर नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। रात में उसे कोई यहां छोड़कर चला गया था।
रविवार सुबह तकरीबन चार बजे नवजात के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की नींद टूटी। जब उन्होंने मंदिर पहुंचकर देखा तो हैरान रह गए। सीढ़ियों पर कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची बिलख रही थी।
स्वस्थ है नवजात
गनीमत रही कि रोती हुई अबोध बच्ची पर किसी आवारा जानवर की नजर नहीं पड़ी। अन्यथा उसकी जान पर बन आती। मौके पर पहुंचे लोगों ने मंदिर के आसपास देखा तो कोई नजर नहीं आया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। वो स्वस्थ है। उसे मंदिर की सीढ़ियों पर कौन छोड़कर गया ? इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस गांव में एक बालिका झाड़ियों में मिली थी।