in

कानपुर मुठभेड में आगरा के दो बेटों ने भी गंवाई जान, परिवार में गम और गुस्से का माहौल

यूपी के कानपुर में गुरुवार की रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों में दो सिपाही आगरा के बेटे हैं। इनमें सिपाही बबलू कुमार आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र से और जितेंद्र मथुरा जिले के रहने वाले थे। शुक्रवार की सुबह जब सिपाहियों की शहादत की खबर गाँव वालों को मिली तो उनके परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों के परिजन तुरंत कानपुर रवाना हो गए हैं।

Martyr Bablu kumar – agra

कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई टीम में 23 वर्षीय बबलू कुमार भी शामिल थे। बबलू की शहादत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बबलू कुमार साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। परिजनों के अनुसार चार भाइयों में से बबलू तीसरे नंबर के थे। । इधर, उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताँता लगा है। 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
viral video

क्या दुनिया सच में ख़त्म हो जाएगी ?, क्या है असली सच ?

Agra Weather Forecast

आगरा में आसमान से कब होगी राहत की बरसात