
बदमाशों से मठभेड़ में शहीद हुए मथुरा जिले के सिपाही जितेंद्र पाल सिंह के परिवार में भी गम और गुस्से का माहौल है। गांव बरारी निवासी जितेंद्र साल 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। जीतेन्द्र की उम्र करीब 26 साल थी। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे पिता तीर्थपाल सिंह को फोन पर बेटे के शहीद होने की जानकारी दी गयी । जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। इसमें सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए है । शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा आगरा कैंट स्टेशन पर एसओ जीआरपी के पद पर रह चुके हैं। यहां उनके साथ काम कर चुके पुलिसकर्मियों ने भी शोक व्यक्त किया है।