
पुलिस, सेना और अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर गैंग के फरार 30 से अधिक साथियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। आरोपी मध्य प्रदेश और दिल्ली के हैं। मुकदमों की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुकदमों में साक्ष्य जुटा लिए हैं।
वर्ष 2019 में पुलिस, सेना भर्ती परीक्षा के अलावा टीईटी में साल्वर गैंग पकड़ा गया था। पुलिस ने 60 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन मामलों में 16 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें अभी 30 से अधिक आरोपी फरार चल रहे हैं। मुकदमों की जांच एसआईटी कर रही है।
पिछले दिनों एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने एसआईटी के विवेचकों के साथ बैठक की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी ने बताया कि 14 मुकदमों में चार्जशीट लगना शेष है।
इनमें साक्ष्य संकलन का कार्य पूरा हो चुका है। सॉल्वर के अलावा आरोपी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। आरोपी मध्य प्रदेश, दिल्ली के हैं। उनको ट्रेस किया जा रहा है।