
कोख के सौदागर गैंग की फरीदाबाद की सरगना नीलम नेपाल में बैठी अस्मिता से बच्चों का सौदे व्हाट्स एप पर चैट से होती थी। चैट करने के बाद मुख्य बातों को डिलीट कर देते थे। पुलिस ने इस मामले का तीन महीने का डाटा निकलवा लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नीलम के पास एक नंबर मिला है, जिसका सिम एयरटेल का था बाद में इसे जियो में पोर्ट करा लिया था। इसकी कॉल डिटेल के लिए मोबाइल कंपनी को सूचित किआ है। वहीं पुलिस ने नीलम के व्हाट्सएप की चैट भी निकलवाई हैं। इसमें पता चला है कि नीलम और अस्मिता की बातचीत ज्यादातर चैट से ही होती थी।
डीएम का बयान-नहीं बढ़ेगी फीस, बस-वैन का किराया भी होगा माफ