बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली। उनके द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुशांत के इस असमय हुए निधन से सभी शोक में है।
सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्मों के जरिए ऑडियंस को कुछ ना कुछ संदेश देते थे, वे असल जिंदगी भी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक थे । बिहार के छोटे से गांव से सपनों की नगरी में आने तक का सफर आसान नहीं था। मुंबई जैसे शहर में आकर रहना, काम पाना और फिर अपने काम से पहचान बनाना कोई आम बात नहीं है।
सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक खास बकेट लिस्ट बनायी थी जिसमे उनके ५० सपने शामिल थे, जो उनके ऐसे अचानक से चले जाने से अधूरे रह गए | उनके ५० सपनो की ये बकेट लिस्ट आगे भी सबके लिए प्रेरणादायक रहेगा |