in

LoveLove

छह जुलाई से कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, क्या रहेंगे नियम

Tajmahal agra

कोरोना काल में बंदी के बाद ताजमहल सहित सभी स्मारक छह जुलाई को पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने गुरुवार को यह जानकारी दी है । प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट किया है स्मारकों में अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी सभी नियमों जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल तथा पालन सुनिश्चित करना होगा। यहां प्रवेश के लिए लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है । इधर, ताजनगरी के पर्यटन उद्यमियों के मुताबिक हालात सामान्य करने की दिशा में उठाया गया यह पहला कदम होगा|

संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल सहित छह जुलाई से खुलने जा रहे स्मारकों को खोलने के लिए कुछ नियम तय किए हैं। ताजमहल में दो पालियों में 5000 पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा यानी 2500 पर्यटक पहली पाली में और 2500 सैलानी दूसरी पाली में ताजमहल का दीदार कर पाएंगे |आगरा किले में सुबह की पाली में 1200 और शाम की पाली में 1300 एवं फतेहपुर सीकरी में सुबह की पाली में 1000 और शाम की पाली में 1000 पर्यटकों को ही प्रवेश मिल सकेगा । स्मारकों में प्रवेश से पहले पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है ।

स्मारकों में प्रवेश के नियम

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0
Agra Weather Forecast

आगरा में आसमान से कब होगी राहत की बरसात