in

OMGOMG

ताजनगरी में दो मरीजों की मौत के साथ कुल संख्या हुई 991

ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। मंगलवार को दो मृत्यु हुई वहीं 11 नए संक्रमित मिले। अब मृतकों की संख्या 53 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 991 पर पहुंच गई है।

मंगलवार को जगदीशपुरा निवासी 52 वर्षीय टीबी रोगी ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया जबकि दूसरा ताजगंज निवासी मरीज था। डीएम प्रभु एन ने बताया दोनों मरीज पहले से गम्भीर रोगों से ग्रस्त थे। ताजनगरी में संक्रमित मृतकों की संख्या 53 हो गई है। अब 116 संक्रमित मरीज भर्ती हैं।

सीकरी में फिर लौटा कोरोना, वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव
फतेहपुर सीकरी कस्बे में करीब एक माह बाद फिर से कोरोना मरीज निकलने से बाजार में हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से कोरोना मरीज को आगरा ले गई। सीकरी की दरगाह गली में रिटायर्डकर्मी किडनी के मरीज हैं। उनका इलाज व डायलिसिस लगातार जिला अस्पताल में हो रही थी।
 
परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान जिला अस्पताल चिकित्सकों द्वारा कराई गई जांच में दो रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी। इसके बाद तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल से आई टीम उन्हें एंबुलेंस से आगरा के लिए ले गई। परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। 

सील कर दी गई है गली
कोरोना मरीज मिलने के बाद बुलंद दरवाजा को जानेवाली मुख्य गली पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिससे बाजार की तरफ से स्मारकों को जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। मोहल्ले के सभी लोगों को हिदायत दी गई है कि गली में कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें।दरगाह गली में ही बियर और देशी शराब का ठेका है। ऐसे में गली में आनेजाने वालों का तांता लगा रहा तो प्रशासन और पुलिस के लिए समस्या खड़ी हो सकती है। 

What do you think?

Written by sujata kushwaha

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading…

0

मजदूरों को लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक सहित 10 घायल

लॉकडाउन में चूहों ने मचाई तबाही