टिडडी दल में बडी संख्या में टिडडी होते हैं, ये कुछ ही देर में फसल को खराब कर देते हैं, यह कुछ ही समय में पूरा खेत साफ करने की क्षमता रखती है | इसे देखते हुए किसान भी सक्रिय हो गए हैं। वह अपने खेतो को टिड्डिओं से बचने के हरसंभव प्रयास कर रहे है | तेज आवाज , तथा स्प्रे के द्वारा उनको खेतो से दूर भगाया जाता है|