गत तीन सत्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन आवासीय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ संबद्ध कॉलेजों के एमएससी के सभी विषयों, एमएड, बीपीएड, एलएलबी, एलएलएम, बीएससी कृषि आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा कराकर ही विद्यार्थियों का आवंटन करतारहा है |कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार व्यवस्था में बदलाव किया गया है|
10 जुलाई से शुरू होगा वेब रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए सभी छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में वेब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है तथा वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी।
आवेदन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
प्रवेश परीक्षा समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कॉलेजों को प्रवेश के लिए छात्रों से ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन फॉर्म भरवाने है । प्रवेश से पहले छात्रों के प्रमाणपत्रों की ऑफलाइन जांच अवश्य करनी होगी। परीक्षा प्रभारी एक दिन में 15 से 20 छात्रों को बुलाकर प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर लें।