
बाजार खोले जाने के दूसरे दिन कोरोना के बचाव के कायदे तार-तार हो गए। बड़ी संख्या में लोग बगैर मास्क के निकले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 1992 लोगों के वाहनों के चालान काट दिए। दो लोग गिरफ्तार किए गए।
मुआयने पर निकले डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार को दुकानदार बगैर मास्क लगाए मिले। इस पर दो दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद करा दिया गया।
दूसरे दिन भी शहर में सम-विषम से लगभग 75 हजार दुकानें खुलीं। बाजारों में सुबह से ही भीड़ लग गई। लोग सटकर चल रहे थे। कई लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। इस पर पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी। हर बैरियर पर वाहनों को रोका जाने लगा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 5169 वाहनों की चेकिंग की गई। 1992 के चालान किए गए। 37 को सीज किया गया।
प्रतापपुरा चौराहे के पास बाजार में दुकानदार बगैर मास्क लगाए मोबाइल बेचते मिला। डीएम और एसएसपी ने 48 घंटे के लिए दुकान बंद करा दी। चेतावनी दी कि इसकेबाद भी मास्क नहीं लगाया तो और कड़ी कार्रवाई होगी।
लोहामंडी बाजार में कपड़ा विक्रेता बिना मास्क लगाए मिला। डीएम और एसएसपी ने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? एसएसपी ने कहा कि क्या उसे इसकी चिंता नहीं है कि वह संक्रमण का शिकार हो सकता है? वह चुप रहा। डीएम ने दुकान पर 48 घंटे के लिए बिक्री पर रोक लगाई।
प्रतापुरा में मिठाई वाले की दुकान पर कचौड़ी-बेड़ई बिक रही थीं। सड़क पर दोना पत्तल की गंदगी बिखरी मिलने पर डीएम ने कार्रवाई
की चेतावनी दी।
डीएम व एसएसपी संजय प्लेस पहुंचे। यहां 50 प्रतिशत से कम दुकानें खुली मिलीं। एक दुकान पर भीड़ मिली, तो वहां सामाजिक दूरी के पालन का पाठ पढ़ाया। अधिकारियों ने पैदल चलकर भी बाजारों का मुआयना किया।
सड़कों पर उमड़ी भीड़ में सामाजिक दूरी न मिलने पर पुलिस ने आठ केस दर्ज किए हैं। मास्क न लगाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि छूट इसलिए दी गई ताकि लोग जरूरी काम के लिए बाहर निकल सकें। अगर किसी को कोई चीज खरीदनी है तो बाजार जाए। जो लोग तफरीह के लिए जा रहे हैं, उन पर केस दर्ज किया जाएगा। चेकिंग पहले की तरह जारी रहेगी।