
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोविड-19 के आठ नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,132 हो गई है। इनमे से 15 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अबतक 929 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जबकि 128 मरीजो का उपचार चल रहा हैं। आगरा में कोरोना सेअब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने की है।
अनलॉक-1 में बड़ी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, साथ ही रिकवरी रेट भी घट गया है। संक्रमण के कारण हो रही मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। अनलॉक-1 के 20 दिनों में 33 मरीज डैम तोड़ चुके है, जबकि मई के अंतिम 20 दिनों में यह आंकड़ा 17 था । मृतकों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी देखी गयी है।
लॉकडाउन खत्म होने के बाद वायरस का एक नया रूप सामने आया है। अनलॉक 1 में एक तरफ स्वस्थ होने की दर घटती जा रही है, दूसरी तरफ मृतक संख्या व संक्रमित मरीज की संख्या लगातार बढ़रही हैं। 1 -20 जून तक ताजनगरी में 243 नए मरीज मिले जबकि स्वस्थ होने वालों की तादात सिर्फ 153 है। इन 20 दिनों में 33 संक्रमितों की मौत हो चुकी है10 – 30 मई तक 434 मरीज स्वस्थ हुए। अनलॉक-1 में मरीजो के स्वस्थ होने की दर कम हुई हैं। मई के अंतिम 20 दिनों में सिर्फ 141 नए मरीज मिले जिनकी संख्या अब 243 हो गई। बीते माह से इस माह 102 मरीज कम आए है । आंकड़ों के अनुसार खतरा कम होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
नयी पॉलिसी के बदलाव से हुआ यह असर
लॉकडाउन में अप्रैल माह में रिकॉर्ड 537 संक्रमित केस पाए गए | जिसके बाद एक नई डिस्चार्ज पॉलिसी लायी गयी जिसमे 10 से 12 दिनों में संक्रमितों को जांच के बाद घर भेजा जाने लगा। इससे स्वस्थ होने की दर अचानक से बढ़ गई। जून में फिर मरीजो की संख्या बढ़ने लगी , लेकिन इनमें पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की संख्या अधिक पायी गयी थी। ऐसे में स्वस्थ होने की दर गिरती जा रही है ।