
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इस वर्ष की हाई स्कूल की परीक्षा के लिए परिणामों की घोषणा की तिथि के बारे में राज्य के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 27 जून को रिजल्ट जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे में हाई स्कूल की परीक्षाएं दे चुके 27 लाख परीक्षार्थियों की यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। वहीं, राज्य के माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परिणामों की घोषणा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। हालांकि परिषद द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की तिथि के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा 27 जून 2020 को दोपहर 12.30 बजे की जाएगी।