सूत्रों से पता चला है कि डिजिटल साइन वाली मार्कशीट एडमिशन से लेकर नौकरी तक मान्य होती है| इसी कारण से विशेष रूप से यह डिजिटल मार्कशीट तैयार की गयी है | यह पहले 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को देने की तैयारी है ताकि उन्हें गेजुएशन (यूजी) या अन्य संस्थाओं में एडमिशन लेने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.उसके पश्चात् 10वीं के स्टूडेंट्स को दी जाएगी