
आगरा में विजिलेंस थाना ने शुक्रवार से विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ कर दिया है । अब थाना में आगरा और अलीगढ़ मंडल के आठ जिलों के मुकदमे शासन के आदेश पर सीधे दर्ज हो सकेंगे। भ्रष्टाचार की शिकायत पर सुनवाई के लिए रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत भी की गयी है। इस पर लोग सीधे कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।
शासन ने सतर्कता अधिष्ठान आगरा सेक्टर कार्यालय को जनवरी में थाना घोषित किया गया था। इसके बाद से थाना खोलने की प्रक्रिया जारी रही । आगरा सेक्टर में आठ जिले हैं। इनमें आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस और कासगंज शामिल हैं। इन सभी जिलों की भ्रष्टाचार से संबंधित जांच विजिलेंस टीम ही करती है।